
Lakhimpur Kheri Farmers Death: लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा, 8 की मौत
ABP News
Farmers Death Row: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में भड़की हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत (Death) हो गई है. ये घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई है.
Lakhimpur Kheri Farmers Death Row: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में भड़की हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत (Death) हो गई. ये घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई. खबरों के मुताबिक 2 एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारे जाने के बाद नाराज किसानों ने 2 एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में आग लगा दी.
खीरी के जिलाधिकारी डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने तिकोनिया में मीडिया कर्मियों को बताया कि इस घटना में 4 किसान और 4 अन्य (एसयूवी सवार) मारे गए. इस बीच, मृतक किसानों की पहचान बहराइच जिले के नानपारा निवासी दलजीत सिंह व गुरविंदर सिंह तथा पलिया-खीरी के लवप्रीत सिंह और नछत्तर सिंह के रूप में हुई है. 2 एसयूवी चालकों समेत 4 अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है.