![Lakhimpur Kheri Farmers Death: लखीमपुर की घटना को राहुल गांधी ने बताया नरसंहार, कहा- हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/75889e1944b5378c470e92a126308763_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Lakhimpur Kheri Farmers Death: लखीमपुर की घटना को राहुल गांधी ने बताया नरसंहार, कहा- हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे
ABP News
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में 5 किसानों (Farmers) की मौत (Death) हो गई है. मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है.
Lakhimpur Kheri Farmers Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) के काफिले की कथित गाड़ी से हुए हादसे पर बवाल हो गया है. हादसे के बाद किसान गुस्से में हैं. लखीमपुर खीरी के डीएम अरविंद चौरसिया की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 किसानों (Farmers) की मौत (Death) हो गई है, हालात बेहद तनावपूर्ण हैं.
हजारों की संख्या में पहुंचे किसान संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर पहुंचने का आह्वान किया है. यहां पहले से ही हजारों की संख्या में किसान पहुंचे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे अभय मिश्र मोनू पर किसानों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोप लग रहे हैं. कुछ किसान संगठनों ने फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है.