Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी मामले पर पीएम मोदी का बयान, जानें क्या कहा?
ABP News
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरव्यू में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में यूपी सरकार ने पारदर्शिता के साथ काम किया.
PM Modi Interview: विधानसभा चुनावों में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में पिछले साल हुई हिंसा का मामला छाया हुआ है. इस बीच लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी. जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है.
बता दें कि पिछले साल तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Kumar Mishra) के एक बयान से नाराज किसान टेनी के गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे. उसी दौरान तिकोनिया गांव में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी.