Lakhimpur Kheri Case: पुलिस के सामने कब पेश होगा आशीष मिश्रा? केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने दिया जवाब
ABP News
अजय मिश्रा ने कहा, जब पुलिस बुलाएगी तब पेश होंगे. मेरे बेटे को कल नोटिस मिला, कल उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ था. उन्होंने स्वयं कहा कि मैं कल पेश होकर अपना कथन जांच एजेंसी के सामने दूंगा, वो निर्दोष हैं
Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) का बेटा आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) शुक्रवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ, इसलिये आज उसके घर के बाहर दूसरा नोटिस चस्पा कर उसे शनिवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा बेटा कल पुलिस के सामने पेश होकर अपना बयान देगा, यह भाजपा की सरकार है जिसमें निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमें कानून पर भरोसा है, मेरा बेटा बेगुनाह है.
आशीष मिश्रा के पुलिस के सामने पेश न होने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि ''जब पुलिस बुलाएगी तब पेश होंगे. मेरे बेटे को कल नोटिस मिला, कल उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ था. उन्होंने स्वयं कहा कि मैं कल पेश होकर अपना कथन जांच एजेंसी के सामने दूंगा, वो निर्दोष हैं.''