Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत, वकील ने बताया कब जेल से बाहर आएंगे?
ABP News
Ashish Mishra Bail: आशीष मिश्रा के वकील सलिल कुमार श्रीवास्तव (Salil Kumar Srivastava) ने कहा कि पुलिस कहानी में यह स्थापित ही नहीं कर पायी कि आशीष उस थार गाड़ी में मौजूद था जिससे कुचलकर किसान मारे गए
Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी (Ajay Mishra Teni) के पुत्र आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को हाईकोर्ट ने आज जमानत दे दी. यह आदेश जस्टिस राजीव सिंह की एकल पीठ ने दिया है. कोर्ट ने 18 जनवरी 2022 को आशीष की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश को सुरक्षित रख लिया था. आशीष मिश्रा के वकील के मुताबिक़ हाईकोर्ट (High Court) से आदेश की कॉपी लेकर स्थानीय जेल प्रशासन को देकर बॉन्ड बनवाने में कल दोपहर तक का समय लगेगा. ऐसे में कल दोपहर बाद ही रिहाई सम्भव है. आशीष मिश्रा मोनू के वकील सलिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस अपनी पूरी कहानी में यह बात स्थापित ही नहीं कर पायी कि आशीष उस थार गाड़ी में मौजूद था जिस गाड़ी से कुचलकर किसान मारे गए.
आशीष मिश्रा को मिली जमानत