Lakhimpur Kheri Case: एबीपी न्यूज़ से बोलीं प्रियंका गांधी- मंत्री दें इस्तीफा, पीड़ित परिवार से मिले बिना नहीं लौटूंगी
ABP News
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों से मिले बिना नहीं लौटूंगी.
Priyanka Gandhi Detained: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोमवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वह यूपी के लखीमपुर खीरी जा रही थीं. इसी मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की. साथ ही योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ''जब भी मैं कहीं जाना चाहती हूं तो सरकार रोक देती है. हाथरस, सोनभद्र और सीएए-एनआरसी को लेकर लखनऊ गई तो इन्होंने रोका. क्या मेरे जाने से कोई हिंसा हुई है? क्या मैंने जनता को उकसाया है? मैं तो हमेशा बात करके आई हूं.''
प्रियंका गांधी ने कहा, ''देश के अन्नदाता ने देश बनाया है. किसान का बेटा सीमा पर खड़ा होता है, देश की सुरक्षा करता है. अन्नदाता के साथ अत्याचार हो रहा है. इस हद तक होने लगा है कि मंत्री का बेटा गाड़ियों से किसानों को कुचल देता है. क्या विपक्ष किसानों की आवाज नहीं उठा सकता है. संवेदना प्रकट नहीं कर सकता है. सरकार पर दबाव बनाना हमारा काम है. सरकार ने जो कार्रवाई की है वह दबाव का नतीजा है. अभी तक सरकार ने मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया है. मुझे, अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल को यहां आने नहीं दिया जा रहा है.''