![Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर राकेश टिकैत का पहला रिएक्शन, बताया क्या होगा अगला कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/d26a27238ec7ad54f9112e99dcc26ced_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर राकेश टिकैत का पहला रिएक्शन, बताया क्या होगा अगला कदम
ABP News
राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद रहती है कि वह पीड़ित पक्ष की बात सुने. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पीड़ित पक्ष को सुना जाए.
लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है. कोर्ट ने उन्हें एक हफ्ते में सरेंडर करने के लिए कहा है. अदालत के इस फैसले पर किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल ठीक है. राकेश टिकैत ने अब हम आगे की रूपरेखा बनाएंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद रहती है कि वह पीड़ित पक्ष की बात सुने. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पीड़ित पक्ष को सुना जाए. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से उम्मीद रहती है कि वह पीड़ित पक्ष के साथ खड़ी हो. हम 24-25 अप्रैल को लखीमपुर खीरी जा रहे हैं. वहां पर हम वकीलों और पीड़ित पक्ष के परिवार से बात करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि पीड़ित पक्ष के परिवार से मुलाकात के बाद हम आगे की रूपरेखा बनाएंगे. हम सरकार से भी बात करेंगे.