![Ladies Vs Gentlemen: Genelia D’souza के सामने इमोशनल हुईं Devoleena Bhattacharjee, आंखों में आए आंसू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/36c9af8f08d0ee0219ba285671104efc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ladies Vs Gentlemen: Genelia D’souza के सामने इमोशनल हुईं Devoleena Bhattacharjee, आंखों में आए आंसू
ABP News
Ladies Vs Gentlemen: हाल ही में लेडीज वर्सेज जेंटलमैन सीजन 2 (Ladies Vs Gentlemen Season2) शो का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) नजर आईं.
Devoleena Bhattacharjee gets emotional in front of Genelia D'souza: हाल ही में लेडीज वर्सेज जेंटलमैन सीजन 2 (Ladies Vs Gentlemen Season2) की शानदार शुरुआत हुई जिसे जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) नजर आईं. लेकिन वो किसी कारण से खुद को रोने से नहीं रोक पाईं. देवोलानी भट्टाचार्जी किसी बात को लेकर शो में भावुक हो गईं और उनकी आंखो में आंसू आ गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग ये देख हैरान हैं कि आखिर देवोलीना को हुआ क्या है.
जेनेलिया ने पूछा – ‘आप ठीक हैं’?दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी भी इस शो में शामिल हुईं तो वो थोड़ी इमोशनल नजर आईं. जिसके बाद जेनेलिया ने उनसे पूछा कि क्या वो ठीक है. ये सुनते ही देवोलीना के आंसू बह निकले और वो काफी भावुक हो गईं. इस खबर से उनके फैंस काफी चिंतित हैं और वो जानना चाह रहे हैं कि आखिर देवोलीना को हुआ क्या है.