
Laddu Holi Barsana 2020: आज बरसाना में बरसेंगे लड्डू, जानें कैसे शुरू हुई ये परंपरा
Zee News
देश-विदेश से कई लोग यहां की अनोखी होली को देखने के लिए आते हैं. लड्डू होली, फूलों की होली, लट्ठमार होली से लेकर रंगों वाली होली तक कई तरह से होली मनाई जाती है. बता दें कि ब्रज में होली डेढ़ महीने तक मनाई जाती है.
मथुरा: बरसाना, मथुरा, गोकुल और वृंदावन ये हैं ब्रज के वो इलाके जहां की होली को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. यहां पर होलाष्टक शुरू होने के दिन से ही होली खेलना शुरू हो जाता है. हर साल की तरह भगवान कृष्ण की जन्मभूमि ब्रज में पहले से ही होली मनानी शुरू हो गई है. यहां पर पूरे जोर शोर और धूमधाम से होली मनाई जाती है.More Related News