
Ladakh Weather Updates: लद्दाख में कड़ाके की ठंड, द्रास में न्यूनतम पारा शून्य से 12 डिग्री नीचे
ABP News
Ladakh Cold: मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को लद्दाख के द्रास में न्यूनतम पारा शून्य से 12 डिग्री नीचे लुढ़क गया. कड़ाके की ठंडी के चलते नदी, नालों में पानी का जमना शुरू हो गया है.
Ladakh Weather Updates: लद्दाख में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे लुढ़क चुका है. जहां एक तरफ ठंड के चलते लद्दाख के लोगों के लिए परेशानियां बढ़नी शुरू हो गयी हैं तो वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में घूमने आये पर्यटकों के लिए ठंड एक नया ही अनुभव दे रहा है. लद्दाख और कश्मीर घाटी में समय से पहले कड़ाके की ठण्ड पड़ने लगी है और नवंबर में ही पारा शून्य से कई डिग्री लुढ़क चुका है. द्रास में न्यूनतम पारा शून्य से 12 डिग्री नीचे
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को लद्दाख के द्रास में न्यूनतम पारा शून्य से 12 डिग्री नीचे लुढ़क गया. दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह होने के कारण यहां पर ठंड कोई नई बात नहीं, लेकिन समय से पहले पड़ने लगी ठण्ड ने लोगों की मुसीबत भी बढ़ा दी है. नवंबर के महीने में पड़ने वाली इस कड़ाके की ठंडी के चलते नदी नालो में पानी का जमना शुरू हो गया. लेकिन जहां आम लोग समय से पहले पड़ने वाली ठंड से परेशान हैं तो वहीं कुछ युवा इस ठंड में खूब मज़े कर रहे हैं.