Ladakh: भारत-चीन के बीच 11वें दौर की बातचीत आज, अबगोगरा और हॉट स्प्रिंग्स पर हो सकती है चर्चा
Zee News
भारत और चीन (India-China) के बीच आज (9 अप्रैल) कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की वार्ता होगी, जिसमें गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स (Gogra and Hot Springs) इलाके से सैनिकों की जल्द वापसी पर बातचीत होगी.
लद्दाख: भारत और चीन (India-China) के बीच आज (9 अप्रैल) कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की वार्ता होगी. सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाली बैठक में गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स (Gogra and Hot Springs) इलाके से सैनिकों की जल्द वापसी पर बातचीत होगी. इसके अलावा, देपसांग में लंबित मुद्दों के समाधान पर भी जोर दिया जाएगा. भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की वार्ता में भारत की ओर से लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन शामिल होंगे. मेनन 10वें दौर की वार्ता में भी मौजूद थे और उन्हें लद्दाख (Ladakh) से जुड़ा अच्छा अनुभव है. बता दें कि लंबी सैन्य और राजनयिक वार्ताओं के बाद फरवरी में पेंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से सेनाओं और हथियारों को पूरी तरह हटाने के समझौते पर सहमति बनी थी, लेकिन कई पर्वतीय इलाके ऐसे हैं, जहां पर अभी भी हालात पहले जैसे हैं.More Related News