LAC Standoff: ड्रैगन की एलएसी पर गतिविधियां हुई तेज, भारत ने निगरानी बढ़ाई, जानिए पूर्वी सेना के कमांडर ने क्या दी जानकारी?
ABP News
पूर्वी सेना के कमांडर जनरल मनोज पांडे ने कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र के सामने अपने अंदरूनी इलाकों में तैनाती और सैन्य अभ्यास बढ़ा दिए हैं. उधर भारत ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है.
LAC Standoff: ड्रैगन अपनी चाल से बाज नहीं आ रहा है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर वो एक बार फिर से अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है. पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र के सामने अपने अंदरूनी इलाकों में तैनाती और सैन्य अभ्यास बढ़ा दिए हैं. उधर भारत ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. भारत ने क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए इसी के मुताबिक अपनी योजनाएं बना ली हैं. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने भारत के सैन्य आधुनिकीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत युद्ध समूह (आईबीजी) नामक नई लड़ाकू संरचनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है. ये समूह अधिक प्रभावी दृष्टिकोण के साथ तेजी से कार्य करने में समक्ष हैं.
आईबीजी में पैदल सेना, तोपखाने, वायु रक्षा, टैंक और रसद यूनिट शामिल होंगी. इस नई व्यवस्था से खासकर चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर सेना की युद्ध लड़ने की क्षमताओं में सुधार की उम्मीद है. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने कहा कि 17 माउंटेन कोर के संचालन की योजना को 2014 में बनाई गई योजना के अनुरूप लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि‘‘पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) वहां जो सालाना प्रशिक्षण अभ्यास करती है, उस संबंधी गतिविधियों में अंदरूनी इलाकों में बढ़ोतरी देखी गई है. पीएलए ने जो कुछ आरक्षित समूह गोलबंद किए थे, वे अंदरूनी इलाकों में बने अपने प्रशिक्षण क्षेत्रों में मौजूद हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट बुनियादी ढांचे विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके कारण समय-समय में कुछ समस्याएं पैदा होती रहती हैं.’’