![LAC वार्ता: भारत बोला- चीन तैयार नहीं, चीन बोला- भारत अनुचित मांग कर रहा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/D0E9/production/_121018435_gettyimages-120359456.jpg)
LAC वार्ता: भारत बोला- चीन तैयार नहीं, चीन बोला- भारत अनुचित मांग कर रहा
BBC
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीनी पक्ष को भारत ने विवाद को सुलझाने के लिए रचनात्मक सलाह दी लेकिन चीन सहमत नहीं हुआ. दूसरी तरफ़ चीन ने कहा कि भारत पूरे मामले में अनुचित और अवास्तविक माँग रख रहा है.
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी सीमा विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को हुई 13वें दौर की सीनियर सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता भी बेनतीजा रही.
भारत ने कहा है चीन एलएससी पर यथास्थिति बहाल करने को तैयार नहीं है. अभी पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों के बीच हॉट स्प्रिंग्स, डेपसांग बल्ज और चार्डिंग नुल्लाह जंक्शन को लेकर विवाद है.
इस वार्ता के बाद दोनों देशों की सेनाओं की तरफ़ से बयान जारी किया गया है. चीन ने कहा कि भारत स्थिति का ग़लत आकलन करने के बजाय वार्ता को मुकाम तक पहुँचाए. वहीं भारतीय सेना ने कहा कि चीन के सामने रचनात्मक सलाह रखी गई लेकिन वो मानने के लिए तैयार नहीं है.
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीनी पक्ष के सामने भारत ने विवाद को सुलझाने के लिए रचनात्मक सलाह दी लेकिन चीन सहमत नहीं हुआ. दूसरी तरफ़ चीन ने कहा कि भारत पूरे मामले में अनुचित और अवास्तविक माँग रख रहा है.
भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पिछले हफ़्ते ही कहा था कि चीन एलएसी के पास बड़े पैमाने पर इन्फ़्रास्ट्रक्चर को लेकर काम कर रहा है और ऐसा लगता है कि वहां की सेना दूसरी सर्दी में भी पीछे नहीं हटने को सोच रही है. जनरल नरवणे ने कहा था कि अगर चीन पीछे नहीं हटता है तो भारत भी पीछे नहीं हटेगा.