
LAC पर K-9 वज्र होवित्जर तोप तैनात, देखें कितना मारक है इसका प्रहार
AajTak
चीन को दहलाने के लिए हिदुस्तान का वज्र सरहद पर मुस्तैद है. चीन की अब कोई भी चालाकी नहीं चलेगी, दुश्मनों को रौंदने के लिए वज्र प्रहार करने के लिए तैयार है. चीन ने LAC पर अपनी ताकत बढ़ाई तो भारत ने भी जवानों का जोश बढ़ाने का मौका नहीं छोड़ा. उन्हें नए हथियारों की ताकत मिली. अत्याधुनिक टैंक का साथ मिला।और इन्हीं ऊंचाई वाले इलाकों में K-9 वज्र होवित्जर तोप को तैनात कर दिया गया है. इस ऑटोमेटिक तोप की मारक क्षमता 38 किलोमीटर है. महज 15 सेकेंड में ये तोप दुश्मन पर 3 गोले दाग सकती है. ये तोप 0 रेडियस पर घूमकर वार कर सकती है, इसमें 155 मिमी की तोप है, जिसकी रेंज 18 से 52 किलोमीटर तक है. इसमें टैकों की तरह ट्रैक भी लगे हैं जिससे मैदानी इलाके में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 5 सैनिकों का क्रू रहता है जो मजबूत बख्तर से महफूज होते हैं. देखें ये वीडियो.

केदारनाथ मंदिर तक की यात्रा गौरीकुंड से 16 किमी की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है और वर्तमान में इसे पैदल या टट्टू, पालकी और हेलिकॉप्टर द्वारा तय किया जाता है. प्रस्तावित रोपवे की योजना मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करने और सोनप्रयाग तथा केदारनाथ के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है.

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव पर दुबई से सोना तस्करी के आरोप लगे हैं, और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. वह बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये के सोने के साथ पकड़ी गईं. उनके पिता रामचंद्र राव, कर्नाटक पुलिस के अधिकारी हैं और उनका कहना है कि वह सदमे में हैं, और ये कि वह उनके साथ नहीं रहती. रान्या ने पिछले साल दुबई की दो दर्जन से भी ज्यादा यात्राएं कीं, जिनमें उन्होंने कथित तौर पर सोना तस्करी की.

बिहार विधानसभा में हाल ही में टीका और टोपी के प्रतीक को लेकर तीखी बहस देखने को मिली. तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर टीका लगाकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. इस पर विजय सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर टीके से नफरत है तो टोपी पहन लीजिए. इस विवाद ने सनातन धर्म और अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण को लेकर राजनीति को गर्म कर दिया है.