LAC पर भारतीय सेना ने तैनात की K9 वज्र की पहली रेजिमेंट, 50 किमी दूर से दुश्मन को बना सकती है निशाना
ABP News
India-China Standoff: नियंत्रण रेखा (LAC) पर पहली K9-वज्र स्वचालित होवित्जर रेजिमेंट को तैनात किया है. K9-वज्र (तोप) लगभग 50 किमी की दूरी पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकती है.
India-China Standoff: नियंत्रण रेखा (LAC) पर पहली K9-वज्र स्वचालित होवित्जर रेजिमेंट को तैनात किया है. K9-वज्र (तोप) लगभग 50 किमी की दूरी पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकती है. तोप की तैनाती पूर्वी लद्दाख के फॉरवर्ड एरिया में की गई है. K9-वज्र की तैनाती ऐसे वक्त की गई है, जब LAC से सटे इलाकों में चीनी सेना जमकर ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.
भारत में ही किया जा रहा है K-9 वज्र का निर्माण
More Related News