
LAC पर चीन के खिलाफ सेना की ओर से आर्टलरी की घेराबंदी, 44 सैंकेंड में 12 रॉकेट दागकर दुश्मन को कर सकते हैं तबाह
ABP News
Indian Army News: एलएसी पर चीन के खिलाफ भारतीय सेना की ओर से माजबूत घेराबंदी कर दी गई है. भारतीय सेना की ओर से चीनी सीमा पर पिनाका और स्मर्च मल्टी रॉकेट लॉन्चर तैनात किए गए हैं.
Indian Army On LAC: एलएसी पर चीन से चल रहे तनाव के बीच भारत ने अरूणाचल प्रदेश में मल्टी रॉकेट लॉन्चर सिस्टम पिनाका और स्मर्च को भी तैनात कर दिया है. 44 सैकेंड में 12 रॉकेट दागने वाली इन दोनों लॉन्चर की मारक क्षमता 35 से लेकर 90 किलोमीटर तक है. पिनाका स्वदेशी सिस्टम है तो स्मर्च रूसी रॉकेट लॉन्चर है. भारतीय सेना ने अरूणाचल प्रदेश से सटी एलएसी पर बोफोर्स और हाल ही में अमेरिका से ली गई अल्ट्रा लाइट होवित्जर (यूएलएच), एम-777 के बाद पिनाका और स्मर्च को भी तैनात किया है. इन दोनों लॉन्चर का इस्तेमाल लंबी दूरी से दुश्मन के तोपखाने, कमांड एंड कंट्रोस सेंटर और एम्युनेशन डिपो को तबाह करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
पिनाका और स्मर्च दोनों ही भारतीय सेना की आर्टलरी यानि तोपखाने के सबसे घातक हथियारों में से एक हैं. आर्टलरी के आदर्श-वाक्य, 'जहां बोला, वहां गोला' के तर्ज पर दोनों ही रॉकेट लॉन्चर्स का निशाना बेहद सटीक है.