)
Laal Topi: 'लाल टोपी' का सफर JP से लेकर SP तक, योगी से पहले मोदी ने बताया था 'रेड अलर्ट'!
Zee News
Laal Topi Connection With Akhilesh Yadav: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने 'लाल टोपी, काले कारनामे' वाला बयान देकर एक बार फिर लाल टोपी का मुद्दा उठा दिया है. अखिलेश यादव ने इसे पूजनीय शक्तियों का रंग बताया है. आइए, जानते हैं कि लाल टोपी का सपा से क्या कनेक्शन है?
नई दिल्ली: Laal Topi Connection With Akhilesh Yadav: लाल रंग मिलन का प्रतीक होता है. जिनके जीवन में प्रेम-मिलन, मेल-मिलाप का अभाव होता है, वो अक्सर इस रंग के प्रति दुर्भावना रखते हैं. लाल रंग शक्ति का धारणीय रंग है, इसीलिए कई पूजनीय शक्तियों से इस रंग का सकारात्मक संबंध है. लेकिन जिन्हें अपनी शक्ति ही सबसे बड़ी लगती है वो लाल रंग को चुनौती मानते हैं. इसी संदर्भ में ये मनोवैज्ञानिक-मिथक भी प्रचलित हो चला कि इसी कारण शक्तिशाली सांड भी लाल रंग देखकर भड़कता है- ये बात यूपी के पूर्व CM और लाल टोपी पहनने वाले समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कही है. अखिलेश का ये बयान CM योगी के उस स्टेटमेंट पर पलटवार माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने 'टोपी लाल, कारनामे काले' की बात कही थी.