![La Palma Volcano: स्पेन में 50 साल बाद फिर फटा ज्वालामुखी, अमेरिका से कनाडा तक सुनामी का अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/90713ba063cb4a488dadfb4153f52a93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
La Palma Volcano: स्पेन में 50 साल बाद फिर फटा ज्वालामुखी, अमेरिका से कनाडा तक सुनामी का अलर्ट जारी
ABP News
ज्वालामुखी फटने के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लावा बहने से तटों पर स्थित आबादी वाले इलाकों को लेकर चिंता बढ़ गई है.
मैड्रिड: स्पेन में 50 साल बाद ला-पाल्मा महाद्वीप का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी फिर फट गया है. आसपास के इलाकों में तेजी से बहते लावा ने अनेक घरों को नष्ट कर दिया. ज्वालामुखी फटने के बाद खतरे को देखते हुए 10 हजार से ज्यादा परिवारों को फौरन सुरक्षित दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया. कई जानवरों को भी निकाला गया. इससे पहले कुंबरे विऐज पर्वत श्रंखला में यह ज्वालामुखी 1971 में फटा था.
अटलांटिक महासागर में स्पेन के द्वीप ला पाल्मा में ज्वालामुखी के फटने से रुक-रुककर भूकंप के झटके आ रहे. अमेरिका से लेकर कनाडा तक सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. 85,000 की आबादी वाला ला पाल्मा, अफ्रीका के पश्चिमी तट के निकट स्पेन के कैनरी द्वीपसमूह के आठ ज्वालामुखी द्वीपों में से एक है.