
Kylie Jenner Baby: काइली जेनर दूसरी बार बनीं मां, बेबी की तस्वीर दिखाते हुए शेयर की गुड न्यूज
ABP News
Kylie Jenner Second Baby: काइली जेनर (Kylie Jenner) के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी हैं. अमेरिकन मॉडल ने सोशल मीडिया पर बेबी की पहली झलक भी दिखाई है.
Kylie Jenner Baby Birth with Travis Scott: अमेरिकन मॉडल काइली जेनर (Kylie Jenner) दूसरी बार मां बन गई हैं. काइली जेनर ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की है. काइली ने बेबी की पहली झलक भी दिखाई है. अमेरिकन मॉडल, टीवी स्टार काइली (Kylie Jenner Baby) ने गुड न्यूज पोस्ट में बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट को टैग किया है. काइली जेनर (Kylie Jenner Instagram) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. जिसमें उनकी बेटी स्टॉमी ने न्यूबॉर्न बेबी का हाथ पकड़ा है. मॉडल ने पोस्ट में कैप्शन लिखकर बताया है, उनके घर खुशियां 2 फरवरी को आई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काइली जेनर (Kylie Jenner) ने साल 2021, सितंबर 8 को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. मॉडल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके अपने प्रेग्नेंसी पॉजिटिव रिजल्ट को दिखाया था. इस वीडियो पोस्ट में काइली ने व्हाइट हार्ट और प्रेग्नेंट वुमेन वाला इमोजी लगाया था. साथ ही काइली ने बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट (Travis Scott) को भी टैग किया था.