KYC अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी! RBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, एक गलती और खाता खाली
Zee News
RBI KYC Updation Alert: रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि - अगर कोई व्यक्ति आपसे बैंक अकाउंट की जानकारी, लॉग-इन आईडी, कार्ड डिटेल्स, पिन, ओटीपी (PIN/OTP) जैसी गोपनीय और निजी जानकारी मांगता है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं.
नई दिल्ली: RBI KYC Updation Alert: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बार-बार बैंक के ग्राहकों ऑनलाइन फ्रॉड से अलर्ट करता रहता है. RBI ने बैंक कस्टमर्स को KYC Updation के नाम पर हो रही जालसाजी को लेकर आगाह किया है. RBI ने बैंक ग्राहकों से कहा है कि वो किसी भी कीमत पर अपनी निजी और गोपनीय जानकारी किसी से भी शेयर न करें, अगर ऐसा किया तो आपको बैंक खाता खाली हो सकता है. दरअसल रिजर्व बैंक ने बताया है कि बीते कई दिनों से केवाईसी अपडेशन के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायतें काफी तेजी से बढ़ी हैं. इसके लिए हैकर्स पहले ग्राहकों को फोन कॉल्स, SMS या ई-मेल के जरिये केवाईसी अपडेट करने को कहते हैं. वो ग्राहकों से उनके बैंक खाते और निजी जानकारियां देने को कहते हैं, जो ग्राहक उनके जाल में फंस जाता है उनके अकाउंट से पैसे गायब कर देते हैं.More Related News