KVS 1st Class Admissions 2021 List: कक्षा 1 में एडमिशन की प्रोविजनल लिस्ट आज होगी जारी, जानें कैसे बुक करें सीट
ABP News
KVS 1st Class Admissions 2021 List: कक्षा 1 के लिए KVS एडमिशन 2021 प्रोविजनल लिस्ट आज 23 जून 2021 को जारी की जाएगी. उम्मीदवार kvsonlineadmissin.kvs.gov.in की आधिकारिक साइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. वहीं कक्षा 1 में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट 30 जून को और तीसरी लिस्ट 5 जुलाई को जारी की जाएगी.
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली सलेक्शन लिस्ट आज 2 बजे जारी करेगा. KVS की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कक्षा 1 के लिए KVS एडमिशन लिस्ट 2021-22 23 जून 2021 को जारी की जाएगी. वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि, “कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ड्रा की नई तारीख रिवाइज्ड कर 23 जून 2021 (बुधवार) कर दी गई है.” जिन छात्रों का नाम आज पहली एडमिशन लिस्ट में आएगा वे अपने डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर अपनी सीट रजिस्टर कर सकेंगे. वही जिन बच्चों का नाम आज की लिस्ट में नहीं होगा उन्हें दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी किए जाने का इंतजार करना होगा. बता दें कि दूसरी लिस्ट 30 जून को और तीसरी लिस्ट 5 जुलाई को जारी की जाएगी.More Related News