Kuwait: कुवैत में काम कर रहे भारतीय कामगारों को झटका, पिछले साल करीब 48 हजार मजदूर देश छोड़ने के लिए हुए मजबूर
ABP News
Kuwait Job: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 से पहले 9 महीनों के दौरान 1 लाख 68 हजार प्रवासी कामगारों को कुवैत (Kuwait ) छोड़ना पड़ा है. इसमें सबसे अधिक भारतीय कामगार (Indian Workers) शामिल हैं.
Kuwait Indian Workers News: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. इस बीच इस महामारी (Corona Pandemic) का असर रोजगार पर भी पड़ा है. कोरोना की मार के बीच दूसरे देशों में काम कर रहे भारतीय कामगारों (Indian Workers) को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कुवैत (Kuwait) में काम कर रहे कई भारतीय बेरोजगार हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 से पहले 9 महीनों के दौरान 1 लाख 68 हजार प्रवासी कामगारों को कुवैत छोड़ना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक कुवैत छोड़ने वाले कामगारों में ज्यादातर संख्या भारतीय कामगारों की है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों को काम से हटना पड़ा है उनमें प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र में घरेलू कर्मचारी शामिल हैं.
कुवैत में भारतीय कामगारों को झटका