![Kushinagar Tragedy: कुशीनगर हादसे पर सीएम योगी, मायावती, प्रियंका समेत कई नेताओं ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/ffc72d91b051b45bc405f58f9fb2af76_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kushinagar Tragedy: कुशीनगर हादसे पर सीएम योगी, मायावती, प्रियंका समेत कई नेताओं ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा
ABP News
Kushinagar well accident: कुशीनगर के नौरंगिया टोला गांव में वैवाहिक रस्म कर रही महिलाएं कुएं में गिर गईं. इस हादसे में 13 महिलाओं की मौत हो गई.
Kushinagar Tragedy: उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर के नौरंगिया टोला (Naurangiya Hadsa) गांव में बुधवार रात करीब 10 बजे महिलाएं और लड़कियां कुएं के ऊपर लगे लोहे के जाल पर बैठकर विवाह संबंधी एक रस्म कर रही थीं. इसी दौरान जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुएं में जा गिरे. इस हादसे में 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गईं. इस हादसे पर राज्य के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा- "जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है."