
Kushinagar News: फाजिलनगर विधानसभा का नाम बदलने की मांग, बीजेपी विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने सीएम को लिखी चिट्ठी
ABP News
Kushinagar News: बीजेपी विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने फाजिलनगर का नाम बदलने की मांग की है. जिसे लेकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. यह पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है.
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का नाम बदलने की मुहिम चलाई. इसी क्रम में कुशीनगर जनपद में पड़ने वाले 332 विधानसभा फाजिलनगर से बीजेपी के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने भी फाजिलनगर का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के द्वारा फाजिलनगर का नाम बदलने को लेकर सीएम को भेजा गया यह पत्र क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. गौतम बुद्ध की तरह ही दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की निर्वाण स्थली भी कुशीनगर जिले में ही है. उनसे ताल्लुक रखने वाले फाजिलनगर क्षेत्र में कई ऐसे टीले हैं, जिन्हें इतिहासकार भी प्रमाणित कर चुके हैं. फिर भी इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जा सका है.More Related News