
Kurup Official Trailer: कुरुप का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज, Anurag Kashyap ने ट्वीट कर बताया- 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म
ABP News
Kurup Official Trailer: कुरुप का ऑफिशियल हिंदी ट्रेलर दिवाली से एक दिन पहले यानी 3 नवंबर की शाम को रिलीज कर दिया गया है. अनुराग कश्यप ने ट्वीट पर पोस्टर शेयर करके इसकी जानकारी दी.
Kurup Official Hindi Trailer: कुरुप का ऑफिशियल ट्रेलर दिवाली से एक दिन पहले रिलीज कर दिया गया है. दिवाली पर धमाकेदार अनाउंसमेंट ने आने वाली फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. कुरुप् का ऑफिशियल ट्रेलर यूट्यूब पर 3 नवंबर की शाम को रिलीज किया गया है. दालुकर सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुरुप का हिंदी ट्रेलर अपलोड किया है. श्रीनाथ राजेंद्रन द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म का हिंदी ट्रेलर छोटी दिवाली पर रिलीज किया गया है. कुरुप सिनेमाघरों में 12 नवंबर को रिलीज की जाएगी.
कुरुप् एक असली कहानी से प्ररित है. कुरुप् केरला के एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल सुकुमार कुरुप की कहानी पर आधारित है. पूरी फिल्म उनके लेजेंडरी क्राइम और उसके भाग निकलने के तरीके को दिखाती है. कुरुप् को श्रीनाथ राजेंद्रन ने निर्देशित किया है. फिल्म में शोभिता धुलीपाला, इंद्रजीत सुकुमारन, शिने टॉम चैको, सन्नी वायने और भारत निवास ने एक्टिंग की है. कुरुप फिल्म मुंबई, केरला, दुबई, मैंगलोर, मैसूर और अहमदाबाद समेत कई जगहों पर शूट की गई है. फिल्म में म्यूजिक सुशिन श्याम ने दिया है.