![Kundali के ग्रहों पर सीधा असर डालती हैं Habits, तत्काल अपनाएं जिंदगी जीने के सही तरीके](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/18/826594-planets.jpg)
Kundali के ग्रहों पर सीधा असर डालती हैं Habits, तत्काल अपनाएं जिंदगी जीने के सही तरीके
Zee News
इंसान की आदतें उसकी जिंदगी में तो आमूलचूल परिवर्तन लाती ही हैं, लेकिन ये आदतें उसकी कुंडली (Horoscope) के ग्रहों पर भी असर डालती हैं. ऐसे में यदि सही आदतें अपनाई जाएं तो अच्छे ग्रहों के प्रभावों को बढ़ाया जा सकता है और नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है.
नई दिल्ली: हर व्यक्ति का पूरी जिंदगी जाने-अनजाने में शुभ-अशुभ दोनों ही तरह के कर्म करता रहता है. दुनिया के सभी इंसानों के अंदर सात्विक और तामसिक दोनों ही प्रवृत्तियां होती हैं, लेकिन अपनी आदतों से व्यक्ति इनके प्रभाव को कम-ज्यादा कर सकता है. साथ ही छोटी-छोटी आदतों से वह अपने जीवन में ग्रहों (Planets) के प्रभाव पर भी असर डाल सकता है. लिहाजा लोगों को अपनी आदतों (Habits) को लेकर बहुत सजग रहना चाहिए. कुछ ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं, जो ग्रहों पर सीधा असर डालती हैं. - मंदिर को साफ करने से बृहस्पति ग्रह बहुत अच्छा फल देता है.More Related News