
Kumar Mangalam Birla Step Down: वोडाफोन आइडिया के गैर-कार्यकारी निदेशक पद से हटे कुमार मंगलम बिड़ला
ABP News
Kumar Mangalam Birla Step Down: वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने गैर-कार्यकारी निदेशक हिमांशु कपानिया को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है.
Kumar Mangalam Birla Step Down: कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया के गैर कार्यकारी निदेशक और गैर कार्यकारी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह की ओर से नामित हिमांशु कपानिया को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ये बदलाव ऐसे समय में आए हैं जब वीआईएल को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, "वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने आज अपनी बैठक में कुमार मंगलम बिड़ला के गैर कार्यकारी निदेशक और गैर कार्यकारी अध्यक्ष पद छोड़ने के अनुरोध को चार अगस्त, 2021 को कामकाजी घंटों की समाप्ति से स्वीकार कर लिया."More Related News