
Kubbra Sait ने Sacred Games में Nawazuddin Siddiqui संग दिए Intimate Scene पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
ABP News
Kubbra Sait Intimate Scene In Sacred Games: एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में बताया कि वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संग इंटिमेट सीन देने के दौरान उनकी कैसी हालत हो गई थी.
Kubbra Sait On Intimate Scene In Sacred Games With Nawazuddin Siddiqui: एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) में कुकू की भूमिका निभाकर जबरदस्त तारीफ हासिल कीं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस सीरीज से जुड़ा हुआ चौंकाने देने वाला किस्सा शेयर किया है. लेटेस्ट इंटरव्यू में कुब्रा ने बताया कि कैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazzuddin Siddiqui) के संग इस सीरीज के लिए इंटिमेट सीन शूट करने के बाद जमीन पर बैठ रोने लगी थीं. जब कुब्रा रोने लगीं तो उस पर नवाजुद्दीन ने भी गजब का रिएक्शन दिया, जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. बता दें कि सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस सीरीज के बाद से कुब्रा सैत की पॉपुलैरिटी भी बढ़ चुकी है.
7 बार इंटिमेट सीन हुआ शूट