
KTM ने जारी की नई जनरेशन RC रेन्ज की पहली झलक, वैश्विक पेशकश सितंबर में
NDTV India
पिछली बार लीक हुई फोटो में सामने आया था कि बाइक को पूरी तरह नई स्टाइल, नए एलईडी हैडलैंप, पैनी फेयरिंग के साथ-साथ बदले हुए अर्गोनॉमिक्स दिए जाएंगे.
KTM ने आधिकारिक तौर पर नई जनरेशन RC रेन्ज की झलक जारी कर दी है. 2022 KTM RC लाइन-अप में RC 125, RC 200 और RC 390 आती हैं जो संभवतः सितंबर 2021 में दुनिया के सामने पेश की जाएंगी. पिछली बार लीक हुई फोटो में सामने आया था कि बाइक को पूरी तरह नई स्टाइल, नए एलईडी हैडलैंप, पैनी फेयरिंग के साथ-साथ बदले हुए अर्गोनॉमिक्स दिए जाएंगे. 2022 KTM RC 390 को संभवतः अडजस्टेबल सस्पेंशन के अलावा क्विकशिफ्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. KTM RC रेन्ज का उत्पादन भारत में पुणे के नज़दीक स्थित बजाज ऑटो के चाकन प्लांट में किया जाएगा और दुनियाभर में यहीं से इसे निर्यात किया जाएगा.More Related News