Krushna-Govinda के झगड़े पर आया Arti Singh का बयान, 'बहुत हो गया...कृष्णा को माफी मांगनी चाहिए'
ABP News
Arti Singh On Krushan Govinda Fight : गोविंदा और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच में पड़ी दरार जगज़ाहिर है. दोनों परिवारों के बीच में अक्सर बयानबाज़ी होती रहती है.
Arti Singh On Krushan Govinda Fight : फिल्म अभिनेता गोविंदा और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच में पड़ी दरार जगज़ाहिर है. दोनों परिवारों के बीच में अक्सर बयानबाज़ी होती रहती है, हालांकि इन सबके बीच में आरती सिंह की दख़लअंदाज़ी कम देखने को मिलती है. दोनों परिवार की दुश्मनी में आरती सिंह ज्यादा बात नहीं करती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने इस लेकर बयान दिया है. आरती को लगता है कि दोनों परिवार आपस में बात कर के इस पारिवारिक मसले सुलझा लेना चाहिए.
डीएनए से बात करते हुए आरती ने कहा, 'आपको दूसरा परिवार कभी नहीं मिलेगा. मुझे लगता है कि वो (कृष्णा अभिषेक) छोटे हैं, इसलिए उन्हें (गोविंदा) से माफी मांगनी चाहिए, और बड़े होने के नाते, उन्हें (गोविंदा) उन्हें (कृष्णा) को माफ कर देना चाहिए. परिवार भगवान का दिया हुआ तोहफा है, भगवान की दया से हमें एक परिवार के रूप में चुना गया है. परिवार साथ में हो तो वही अच्छा है'.