Krushna Abhishek-Sudesh Lehri का विवाद रहा था खूब चर्चा में, फिर से ये जोड़ी ‘The Kapil Sharma’ शो में करने आ रही हैं धमाल...
ABP News
Sudesh Krushna Controversy: साल 2017 में किसी कारण कृष्णा और सुदेश अलग हो गए. लेकिन अब वो अपने पुराने विवादों को भूलकर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा के लिए फिर से एक साथ जुड़ गए हैं.
Sudesh Krushna Controversy: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी एक समय टेलीविजन पर एक फेमस कॉमिक जोड़ी थी. वे पहली बार सोनी टीवी पर कॉमेडी सर्कस में एक साथ दिखाई दिए थे. बाद में उन्हें कई कॉमेडी शो में देखा गया. हालांकि साल 2017 में किसी कारण कृष्णा और सुदेश अलग हो गए. लेकिन अब वो अपने पुराने विवादों को भूलकर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा के लिए फिर से एक साथ जुड़ गए हैं. सोनी टीवी ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो के नए सीज़न का पहला प्रोमो जारी किया, जिसमें द कपिल शर्मा शो टीम के साथ सुदेश लहरी भी शामिल होते दिखाई दिए. A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)More Related News