
Krushna Abhishek ने Govinda के साथ झगड़े को लेकर किया मजाक, कहा- Kashmera Shah से नहीं Naseeruddin Shah से करनी चाहिए थी शादी
ABP News
'द कपिल शर्मा शो' के शनिवार के एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा और बॉलीवुड स्टार गोविंदा के साथ अपने चल रहे विवाद के बारे में मजाक बनाया.
Krushna Abhishek pokes fun at his feud with Govinda: 'द कपिल शर्मा शो' के शनिवार के एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के साथ लंबे समय से चल रहे झगड़े का मजाक उड़ाया. दरअसल, इस बार कपिल के शो में फिल्म 'बंटी और बबली 2' की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. वहीं, जब उन्हें यह बताया गया कि फिल्म में दो 'बंटी' और दो 'बबलियां' थीं क्योंकि यह 'बंटी और बबली 2' है, तब उन्होंने टिप्पणी की कि 'सिंघम 2' में दो अजय देवगन नहीं थे. कृष्णा ने कहा, 'मुझे फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सब पता है. मेरी पूरी फैमिली इस इंडस्ट्री में है. वो अलग बात है आज कल मैं परिवार का हिस्सा नहीं हूं'.
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)