Krushna Abhishek ने सबके सामने कर दिया अर्चना पूरन सिंह की 'ड्रिंकिंग हैबिट' का खुलासा! एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट
ABP News
The Kapil Sharma Show : इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह लंबे समय से कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो के साथ जुड़ी हुई हैं.
Krushna Abhishek Reveals Archana Puran Singh Drinking Habits : इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह लंबे समय से कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो के साथ जुड़ी हुई हैं. अर्चना भले ही कपिल के शो में स्पेशल गेस्ट की भूमिका में नज़र आती हों और उन्हें अलग ओहदा दिया गया हो, लेकिन बात जब खिंचाई की आती है तो कपिल से लेकर कृष्णा अभिषेक तक कोई भी मौका नहीं छोड़ता है. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब कृष्णा ने बातों-बातों में सबके सामने अर्चना की ड्रिंकिंग हैबिट्स का खुलासा कर दिया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस हंस-हंसकर लोटपोट हो गईं. हालांकि ये सब मज़ाक मस्ती का हिस्सा था इसलिए एक्ट्रेस ने भी उसे उसी अंदाज़ में लिया. इसका एक वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है जिसमें कृष्णा अर्चना की खिंचाई करते दिख रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि अपकमिंग फिल्म 'ओम' का प्रमोशन करने आदित्य रॉय कपूर, संजना संघी, अहमद खान और उनकी पत्नी शो में पहुंचे हुए हैं. इस दौरान कृष्णा कहते हैं, 'आदित्य की मैंने पिक्चर देखी थी वो 'आशिकी 2' जिसमें आपको पीने का बहुत शौक होता है आपको मालूम है हमारी अर्चना जी को भी पीने का बहुत शौक है. जैसे आप लोगों के घर पर दम आलू बनते हैं इनके घर पर रम आलू बनते हैं. आपकी फिल्म आ रही है 'बैटल विद इ'न. आप इनके घर जाकर देखो उधर बोतल विद इन रखी हुई है'.