
Krushna Abhishek के प्यार में पड़ने से पहले प्रोड्यूसर से शादी कर चुकी थीं Kashmera Shah, ऐसी थी कृष्णा और कश्मीरा के प्यार की कहानी
ABP News
Krushna Abhishek and Kashmera Shah: कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात के बाद दोस्ती हुई, फिर प्यार और फिर ये एक दूसरे के हो गए.
Krushna Abhishek and Kashmera Shah Love Story: द कपिल शर्मा शो फेम कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की शादी को 8 साल हो चुके हैं. दोनों ने 2013 में शादी की थी. हालांकि दोनों इससे पहले काफी समय तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्णा के प्यार में पड़ने से पहले ही कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की शादी हो चुकी थी. उनकी शादी प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से हुई थी. लेकिन जब उन्होंने कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को पहली बार देखा तो उन पर मर मिटीं. आइए सुनाते हैं दोनों की लव स्टोरी का किस्सा. ऐसे दोस्ती बदली प्यार मेंशुरुआत में दोनों की मुलाकात जयपुर में किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिल में हुई थी. दोनों पहली ही मुलाकात के बाद अच्छे दोस्त बन गए थे. चूंकि दोनों अलग-अलग होटल में ठहरे थे, इसलिए कृष्णा को कश्मीरा ने डिनर पर अपने होटल बुलाया था. यहां दोनों की मुलाकात ने इनकी दोस्ती को प्यार में बदल दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उस रात दोनों सुबह तक बात करते रहे और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई. इसके बाद दोनों जब मुंबई में एक दूसरे से मिलने लगे तो मीडिया में इनके रिलेशनशिप को लेकर बातें होने लगीं. इसी दौरान कश्मीरा ने पहले पति से तलाक ले लिया.More Related News