Krushna Abhishek की पत्नी Kashmera Shah ने Govinda की पत्नी पर साधा निशाना, एक्टर के लिए बोलीं, वो टैलेंटेड एक्टर लेकिन...
ABP News
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने इशारों-इशारों में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) पर निशाना साधते हुए कई बातें कही हैं.
Krushna Abhishek-Govinda Fight: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की अपने मामा गोविंदा (Govinda )के साथ लड़ाई एक बार फिर भड़क गई है. कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah)ने इशारों-इशारों में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) पर निशाना साधते हुए कई बातें कही हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में गोविंदा के काम को मैनेज करने वाली उनकी पत्नी सुनीता को खराब मैनेजर कह दिया है और गोविंदा को करियर के लिहाज से एक सलाह भी दे डाली है.
More Related News