
KRK ने Disha Patani को किया बर्थडे विश, Salman Khan पर जमकर साधा निशाना
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के जन्मदिन पर कमाल आर खान ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट के जरिए सलमान खान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'दिशा पटानी, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप बूढ़े एक्टर्स के साथ काम करते भयानक लगती हैं. इसलिए प्लीज टाइगर के साथ काम करें.'
एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने एक्ट्रेस दिशा पटानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पिछले महीने केआरके ने दिशा की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की निंदा की थी, जिसके बाद सलमान खान ने उनपर मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखा, "दिशा पटानी, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप बूढ़े एक्टर्स के साथ काम करते भयानक लगती हैं. इसलिए प्लीज टाइगर के साथ काम करें." केआरके ने पहले कहा था कि सलमान ने फिल्म राधे की समीक्षा करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हालांकि, एक्टर के वकीलों ने स्पष्ट किया कि केआरके द्वारा सलमान के खिलाफ लगाए गए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के लिए मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में केआरके ने सलमान से माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि उन्हें 20 से ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स के मैसेज मिले हैं, जो सलमान के खिलाफ इस लड़ाई में उनका समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, "जो लोग इस लड़ाई में मेरा साथ दे रहे हैं उनका बहुत बहुत धन्यवाद." उन्होंने आगे लिखा, "अब मुझे परवाह नहीं, नतीजा क्या होगा. लेकिन मैं उन सभी लोगों के लिए लड़ूंगा. मैं इतने लोगों को निराश नहीं होने दे सकता. मैं उनका भरोसा नहीं तोड़ूंगा."More Related News