![Kriti Sanon की Diet और Fitness सीक्रेट्स आपको Weight Loss करने में करेगा मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/049e396b702b77869af4dc6e68943c23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kriti Sanon की Diet और Fitness सीक्रेट्स आपको Weight Loss करने में करेगा मदद
ABP News
एक्ट्रेस कृति सेनन, जो शानदार फिगर के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने खाने के साथ-साथ वर्कआउट का भी पूरा ध्यान रखती हैं. अगर, आप भी उनके जैसा फिगर पाना चाहते हैं, तो उनके कुछ फिटनेस सीक्रेट्स जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें.....
साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन धीरे-धीरे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही हैं. बरेली की बर्फी' और 'पानीपत' जैसी फिल्मों से कृति ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में सिर्फ टैलेंट ही राज करता है. कृति अपनी शानदार एक्टिंग और डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इसके अलावा, वो अपने पतले दुबले फिगर के लिए भी जानी जाती हैं. कृति ने हमेशा अपनी टोंड और फिट बॉडी से फैंस को प्रभावित किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने परफेक्ट फिगर के लिए कृति हार्डकोर एक्सरसाइज और सख्त डाइट प्लान फॉलो करती हैं. A post shared by Kriti (@kritisanon)More Related News