Krishna Janmashtami 2021: जन्माष्टमी की रात इन उपायों को करने से घर में आएंगी लक्ष्मी, परेशानियां होंगी दूर
ABP News
Krishna Janmashtami 2021: जन्माष्टमी का पर्व आज मनाया जाएगा. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात्रि के समय हुआ था. इस दिन रात्रि में ये उपाय करने से सुख समृद्धि बनी रहती है.
Krishna Janmashtami 2021 Upay: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है. भक्तों पर श्रीकृष्ण की भक्ति का असर भी दिखाई देने लगा है. मंदिरों से लेकर घरों तक भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को मनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और दिन बुधवार को हुआ था. उस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में था. विशेष बात ये है कि इस बार भी कई वर्षों वाद वहीं संयोग बन रहा है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय बना था. इस बार भी भाद्रपद मास की कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र है और चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. इसलिस इस दिन की पूजा और किए जाने वाले उपायों का महत्व बढ़ जाता है.More Related News