Krishna Janmashtami 2021: इन पांच भोग के बिना अधूरी होती है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा
NDTV India
Happy Janmashtami 2021 : नटखट कान्हा के भक्त उनके लिए प्रसाद भी उनका पसंदीदा ही चढ़ाते हैं. प्रसाद में चढ़ते हैं कुछ खास पकवान. माखनचोर कन्हैया अपने भक्तों से रूठते नहीं और प्रसाद में मनपसंद वस्तु पाकर प्रसन्न जरूर होते हैं.
Krishna Janmashtami 2021 : बाल गोपाल के जन्म का उत्सव है जन्माष्टमी. बाल गोपाल के भक्त इस तिथि पर पूरा दिन उपवास रखते हैं. देर रात बारह बजे कान्हा का जन्म होता है. पालने में विराजित बाल गोपाल को झूला झूलाकर प्रसाद का भोग लगता है. नटखट कान्हा के भक्त उनके लिए प्रसाद भी उनका पसंदीदा ही चढ़ाते हैं. कान्हा को उनकी पारंपरिक पोशाक पहनाई जाती है. मोरमुकुट, कान में कुंडल, हाथ में बांसुरी के साथ उनका श्रृंगार होता है. और प्रसाद में चढ़ते हैं कुछ खास पकवान. वैसे तो माखनचोर कन्हैया अपने भक्तों से रूठते नहीं. पर प्रसाद में मनपसंद वस्तु पाकर प्रसन्न जरूर होते हैं.More Related News