![Krishna Janmashtami 2021 : अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं, वॉट्सऐप और एसएमएस के जरिए भेजें ये संदेश](https://c.ndtvimg.com/2019-08/aac93d1c_krishna-janmashtami-2019_625x300_23_August_19.jpg)
Krishna Janmashtami 2021 : अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं, वॉट्सऐप और एसएमएस के जरिए भेजें ये संदेश
NDTV India
Krishna Janmashtami 2021: फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते जन्माष्टमी के कार्यक्रमों और सार्वजनिक मेल मिलाप से परहेज किया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया अपने प्रियजनों को बधाई व शुभकामना संदेश देने का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है.
Krishna Janmashtami 2021: इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 को पूरे देश में मनाई जाएगी. इस दिन कान्हा के लिए भक्त पूरे मन से उपवास रखते हैं और पूरे विधि विधान से रात 12 बजे पूजा कर उनका जन्मोत्सव मनाते हैं. ये पर्व सभी कृष्ण भक्तों के लिए बेहद खास होता है. वैसे तो इस दिन गली-मोहल्लों में पूजा-अनुष्ठान से लेकर मटकी फोड़ जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते इस प्रकार के कार्यक्रमों और सार्वजनिक मेल मिलाप से परहेज किया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया अपने प्रियजनों को बधाई व शुभकामना संदेश देने का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही संदेश जो आप अपनों को प्रेषित कर सकते हैं.More Related News