Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर बन रहा है यह अद्भुत संयोग, जानें इसमें पूजा करने के फायदे
ABP News
Shri Krishna Janmashtami: इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर एक अद्भुत संयोग बन रहा है. मान्यता है कि इस दुर्लभ संयोग पर व्रत रखने और पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है.
Shri Krishna Janmashtami: भगवान कृष्ण की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सबसे उत्तम माना गया है. कृष्ण भक्त इस दिन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों को सजाया जाता है और व्रत रखकर उनकी आराधना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी तिथि को भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था. इस साल यह श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 30 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रहा है.More Related News