Krishna Janmashtami: कलयुग के कानूनी दांवपेंच में फंसे हैं भगवान श्री कृष्ण, कानपुर के शिवली थाने में 19 वर्षों से काट रहे हैं कारावास
ABP News
Krishna Janmashtami News: द्वापर युग में जन्मे भगवान श्री कृष्ण भले ही कारागार में पैदा हुए हो लेकिन भगवान कृष्ण का कारावास कलयुग में भी जारी है.आखिर कब खत्म होगा कृष्ण का कारावास?
Krishna Janmashtami News: कानपुर देहात का शिवली थाना वैसे तो यह थाना बड़े अपराध और अपराधियों के नाम से जाना जाता है. यह वही थाना है. शिवली थाने का इतिहास भी काफी पुराना है लेकिन इन दिनों यह था ना एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. चर्चा भी ऐसी क्यों साक्षात भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी है. आइए हम आपको ले चलते हैं थाने के अंदर और दिखाते हैं वह राज जो पिछले 19 सालों से इस थाने में राज बना हुआ है. दरअसल, आपको बता दें कि द्वापर में कारावास में जन्म में भगवान श्री कृष्ण कलयुग के कारावास को अभी भी काट रहे हैं. यह बात सुनकर आपको हैरानी तो होगी ही लेकिन हकीकत यही है की भगवान श्री कृष्ण पिछले 19 वर्षों से कानपुर देहात के इस थाने थाने में कैद हैं और भगवान श्री कृष्ण की रिहाई कानूनी दांव पेंच के चक्रव्यू में फस गई है. दरअसल, मामला यह है कि कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र में बने इस राधा कृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा विराजमान थे.More Related News