
Krishna Bal Leela: श्री कृष्ण की अनोखी बाल लीलाओं को जानकर भक्तिमय हो जाएंगे आप, जन्माष्मटी से पहले पढ़ें उनकी कहानियां
ABP News
30 अगस्त यानी सोमवार को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर्व को सिर्फ दो दिन ही बाकी हैं और अभी से चारों ओर माहौल भक्तिमय हो रखा है.
Krishna Bal Leena: 30 अगस्त, सोमवार को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर्व को दो दिन ही बाकी हैं और अभी से चारों ओर माहौल भक्तिमय हो रखा है. लोग श्री कृष्ण की कहानियों और पूजन आदि के बारे में खूब जानना और पढ़ना चाह रहे हैं. बाल गोपाल को सजाने से लेकर उनके पलना सजाने तक की तैयारियां पहले से ही पूरी हो चुकी हैं. उस दिन मंदिरों में भी झांकियां सजाई जाती हैं. श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कहानियां दर्शाती ये झाकियां लोगों को खूब भाती हैं. ऐसे में हम भी आज लेकर आए हैं बाल गोपाल की ऐसी ही कुछ बाल लीलाएं, जिन्हें पढ़कर आप भावविभोर हो जाएंगे. भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला (shri krishna baal leela)पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म वासुदेव और देवकी के गर्भ से कारगार में हुआ था. वासुदेव ने श्री कृष्ण को गोकुल में यशोदा के यहां दे दिया था, जहां यशोदा ने अपने लल्ला कान्हा को बड़े ही लाड़ प्यार से पाला. भगवान श्री कृष्ण बचपन से ही नटखट थे. जितना यशोदा मैया और नंद लाला उनके नटखट अंदाज से परेशान थे, उतना ही वहां के गांव वाले भी. कृष्ण जी अपने मित्रों के साथ मिलकर गांव वालों का माखन चुरा कर खा जाते थे, जिसके बाद गांव वाले उनकी शिकायत मैया यशोदा के पास लेकर पहुंच जाते थे. इस वजह से उन्हें अपनी मैया से डांट भी खानी पड़ती थी.More Related News