![Krishna Janmashtami 2021 : जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं कान्हा, तो जानिए क्या है नया ट्रेंड](https://c.ndtvimg.com/2021-08/pbbo78d_janmashtami2021-_625x300_17_August_21.jpg)
Krishna Janmashtami 2021 : जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं कान्हा, तो जानिए क्या है नया ट्रेंड
NDTV India
Krishna Janmashtami : इस जन्माष्टमी आप अपने बच्चे को कान्हा की ड्रेस, मुकुट, ज्वेलरी पहनाकर और हाथ में बांसुरी देकर उन्हें कृष्ण बनाना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ टिप्स हैं.
Krishna Janmashtami 2021 : रक्षाबंधन बीतते ही लोगों को जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त सोमवार को है. भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्मदिन का यह दिन बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन घरों में छोटे-छोटे खिलौने से बाल-गोपाल की सुंदर झांकियां सजाई जाती है. इस दिन बच्चों के साथ-साथ बड़े भी काफी एक्साइटेड रहते हैं और अगर घर में छोटा बच्चा होता है तो यह एक्साइटमेंट और बढ़ जाता है, क्योंकि इस दिन हर कोई अपने बच्चे को कृष्ण के रूप में देखना चाहता है. लोग बच्चों को कान्हा की ड्रेस, मुकुट, ज्वेलरी पहनाकर और हाथ में बांसुरी देकर उन्हें कृष्ण बना देते हैं. अगर आप इस बार अपने बच्चे को कृष्ण बनाना चाहते हैं. तो, जन्माष्टमी में ट्रेंड में चल रही ड्रेस, मुकुट और ज्वेलरी आप उसे पहना सकते हैं.More Related News