![KPL - कश्मीर प्रीमियर लीग क्या है और BCCI पर PCB क्यों लगा रहा धमकाने का आरोप](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/BE48/production/_119721784_start.jpg)
KPL - कश्मीर प्रीमियर लीग क्या है और BCCI पर PCB क्यों लगा रहा धमकाने का आरोप
BBC
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मुज़फ़्फ़राबाद में 6 अगस्त से शुरू हो रही कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई पर विदेशी खिलाड़ियों को धमकाने के आरोप लग रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को काफ़ी पसंद किया जाता है और दोनों देशों के बीच हमेशा रहने वाला तनाव भी जगज़ाहिर है. इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट को लेकर तनाव पैदा होता दिख रहा है. हालांकि, भारत की ओर से आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है लेकिन कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के बयानों के बाद यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर काफ़ी संजीदा है. इस टूर्नामेंट का नाम है 'कश्मीर प्रीमियर लीग' (केपीएल) जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुमति दी है. 6 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है लेकिन उससे पहले ही यह विवादों में घिर गया है. पीसीबी का आरोप है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को धमका रहा है.More Related News