Kota Factory Season 2: आज रिलीज हो रहा कोटा फैक्ट्री का सीजन 2, जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं ये वेब सीरीज
ABP News
Kota Factory Season 2 Streaming: टॉप रेटिड वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री आज से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
Kota Factory Season 2 Streaming: इंडिया की टॉप रेटिड वेब सीरीज में शुमार कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) का इंतजार खत्म होने वाला है. इस मोस्ट अवेटिड सीरीज का दूसरा सीजन आज रिलीज होने वाला है. पहला सीरीज खत्म होते होते दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ गया था. इस सीजन में उन सभी सवालों के जवाब होंगे को और उनके आगे की स्टोरी दिखाई जाने वाली है.
इसमें कोचिंग हब में छात्रों के दबाव और संघर्ष की कहानी को खूबसूरती से दिखाए जाने की कोशिश की गई है. सीजन 2 (Kota Factory Season 2) में दिखाया जाएगा कि वैभव (Vaibhav), महेश्वरी कोचिंग क्लास में संघर्ष करता है. बता दें कि टीवीएफ की कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन साल 2019 में YouTube पर रिलीज किया गया था. इसे देखने के बाद से ही फैंस दूसरे सीजन के लिए बेसब्र हुए जा रहे थे.