Koregaon Bhima Case: 23 फरवरी को कोरेगांव भीमा जांच आयोग के समक्ष पेश हो सकते हैं Sharad Pawar
ABP News
Koregaon Bhima Case: कोरेगांव-भीमा जांच आयोग ने जनवरी 2018 में हुई हिंसा के संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को 23 और 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है.
Koregaon Bhima Case: कोरेगांव-भीमा जांच आयोग ने जनवरी 2018 में हुई हिंसा के संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को 23 और 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. आयोग ने इससे पहले में 2020 में पवार को तलब किया था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रसार के कारण लागू लॉकडाउन के चलते वह पेश नहीं हो सके थे.
न्यायिक आयोग के वकील आशीष सतपुते ने बुधवार को बताया कि आयोग शरद पवार के अलावा 21 फरवरी से 25 फरवरी के बीच तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) सुवेज हक, तत्कालीन अतिरिक्त एस पी संदीप पखले और तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त, पुणे, रवींद्र सेनगांवकर के बयान भी दर्ज करेगा. कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश जे एन पटेल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव (Former Chief Secretary) सुमित मलिक का दो सदस्यीय जांच आयोग मामले की जांच कर रहा है.