Koo App Nigeria: भारत के बाद अब नाइजीरिया में धमक बढ़ाने की तैयारी में कू ऐप
ABP News
Koo App: बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू (Koo) अफ्रीका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नाइजीरिया में देशी भाषाओं में खुद को जताने के मुमकिन करने के टागरेट के साथ अपनी पकड़ को मजबूत बना रहा है.
बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू (Koo) अफ्रीका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नाइजीरिया में देशी भाषाओं में खुद को जताने के मुमकिन करने के टागरेट के साथ अपनी पकड़ को मजबूत बना रहा है. कू (Koo) एक मेड-इन-इंडिया ऐप है, जो लोगों को अंग्रेजी अनुवाद की ज़रूरत के बिना अपनी मातृभाषा में खुद को जाहिर करने के काबिल बनाता है. भारत में कू (Koo) ऐप हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मराठी, बांग्ला, असमिया, गुजराती और अंग्रेजी में आसान बातचीत की सुविधा देता है. आने वाले समय में कई और भाषाओं को प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा.
भारत की ही तरह नाइजीरिया भी भाषाई और सांस्कृतिक विविधता से भरपूर है. यह इग्बो, होसा, योरूबा, फूला, टिव, आदि जैसी 500 से अधिक भाषाओं का गढ़ है. नाइजीरिया का यह बहु-भाषी कारक और अफ्रीका में सबसे अधिक सकल घरेलू उत्पाद का होना, कू (Koo) के वहां अपने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने का मुख्य कारण है. भारत से बाहर कू (Koo) की यह पहली अंतरराष्ट्रीय कोशिश है.