
Koo App पर 1 करोड़ के पार हुए डाउनलोड, देश की 9 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध
ABP News
Koo App हिंदी में सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. प्ले स्टोर पर इसके 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं.
Koo एक मेड इन इंडिया ऐप है. ये ट्विटर की तरह ही एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है, जो देश की नौ अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसके एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. कू ऐप को भारत सरकार की ओर से 'आत्मनिर्भर ऐप 2020' का सम्मान भी मिल चुका है. इसके साथ ही कू ऐप पर अलग-अलग क्षेत्र के कई दिग्गज भी जुड़े हुए हैं. यह सभी सेलिब्रिटी अलग-अलग मुद्दों पर कू एप के जरिए अपनी बात रखते रहते हैं.
एबीपी न्यूज़ अपने दर्शकों और रीडर्स तक अलग-अलग तरीके से बेबाक और निष्पक्ष होकर लगातार खबरें पहुंचा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के बीच Koo ऐप पर एबीपी न्यूज़ को फॉलो कर आप देश दुनिया की खबरों से जुड़ सकते हैं. इसके साथ ही, वायरल हो रही चीजों और अन्य विशेषण पर अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं.