
Koo App ने जीता NASSCOM का लीग ऑफ 10- एमर्ज 50 इनाम
ABP News
Koo App वर्ष 2021 के लीग ऑफ 10 में स्थान हासिल करने वाला एकमात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है. कू ऐप भारतीयों को 10 भाषाओं में खुद को ऑनलाइन व्यक्त करने में सक्षम बनाता है.
भारत के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप ने वर्ष 2021 के लिए NASSCOM का प्रतिष्ठित लीग ऑफ 10- एमर्ज 50 पुरस्कार जीता है. जहां NASSCOM का एमर्ज 50, भारत के 50 महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाले सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की कंपनियों की अद्भुत सोच का जश्न मनाता है, वहीं अति प्रतिष्ठित लीग ऑफ 10 उन बेहतरीन ब्रांडों की क्षमता का ऐलान करता है जो ना केवल नए आयाम स्थापित कर रहे हैं बल्कि डिजिटल जीवन को नया आकार दे रहे हैं और वैश्विक बाजारों पर हावी होने के लिए तैयार हैं.
ऐसे में Koo App वर्ष 2021 के लीग ऑफ 10 में स्थान हासिल करने वाला एकमात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है. एक शानदार बहुभाषी मंच के रूप में पेश किया गया कू ऐप भारतीयों को 10 भाषाओं में खुद को ऑनलाइन व्यक्त करने में सक्षम बनाता है. कू ऐप के बेहतरीन फीचर्स में बहुभाषी पोस्ट करने की सुविधा उपलब्ध है जो मूल टेक्स्ट से जुड़े संदर्भ और भाव को बनाए रखते हुए यूजर्स को रीयल टाइम में अनुवाद के साथ कई भाषाओं में अपना संदेश भेजने में सक्षम बनाती है.